भारत में कब आएगा कोरोना का पीक, देखिए बूस्टर डोज से जुड़े हर सवाल का जवाब | Corona Peak in India

2022-01-10 7

Corona Peak in India: देश के पांच राज्यों में चुनावों का बिगुल बज चुका है....दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) तबाही मचा रही है....बीते एक दिन में कोरोना के करीब एक लाख 80 हजार केस सामने आए हैं....कोविड की तीसरी लहर महारास्ट्र में बहुत तेजी से फैल रही है... महाराष्ट्र में एक दिन में 44 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं....इसी बीच देश में तीसरी डोज यानी booster dose लगाई जाने लगी है...अब सवाल ये है बूस्टर डोज कैसे और कहां लगेगी और कौन लोग आज से बूस्टर डोज लगवा सकते हैं...